Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
यजुवेंद्र चहल के नाम हे ऐसी उपलब्धि जो ipl t20 में उनके अलावा केवल एक बॉलर ही हासिल कर पाया है - Sabguru News
Home Sports Cricket यजुवेंद्र चहल के नाम हे ऐसी उपलब्धि जो ipl t20 में उनके अलावा केवल एक बॉलर ही हासिल कर पाया है

यजुवेंद्र चहल के नाम हे ऐसी उपलब्धि जो ipl t20 में उनके अलावा केवल एक बॉलर ही हासिल कर पाया है

0
यजुवेंद्र चहल के नाम हे ऐसी उपलब्धि जो ipl t20 में उनके अलावा केवल एक बॉलर ही हासिल कर पाया है
life-has-changed-since-six-wicket-haul-against-england-says-yuzvendra-chahal
life-has-changed-since-six-wicket-haul-against-england-says-yuzvendra-chahal
life-has-changed-since-six-wicket-haul-against-england-says-yuzvendra-chahal

कोलकाता: IPL T20 क्रिकेट (इंटरनेशनल) में टीम इंडिया की ओर से किसी मैच में छह विकेट लेने वाला यह लेग स्पिनर अकेला गेंदबाज है. खास बात यह है कि इंटरनेशनल टी20 मैचों में अब तक दो गेंदबाजों ने ही पारी में 6 विकेट लेने का कारनामा किया है.

चहल से पहले श्रीलंका के रहस्‍यमय गेंदबाज अजंता मेंडिस दो बार यह कारनामा कर चुके हैं. यजुवेंद्र चहल आईपीएल-10 में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के प्रमुख सदस्‍य हैं. चहल का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में छह विकेट लेने के बाद से उनकी जिंदगी में बदलाव आया है और अब वे पहले से ज्यादा जिम्मेदारी महसूस करते हैं.

आईपीएल में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में चहल ने कहा, “मैंने जब से छह विकेट लिए हैं तब से जिंदगी बदल गई है क्योंकि यह टी-20 में किसी भारतीय गेंदबाज और कुल तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.”उन्होंने कहा, ‘अब मेरे कंधों पर पहले से ज्यादा जिम्मेदारी है. अब मुझे पिछले साल की अपेक्षा और बेहतर प्रदर्शन करना होगा.” चहल ने बताया कि चोट के कारण पिछला मैच नहीं खेले बेंगलोर के बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स फिट होकर वापसी को तैयार हैं.

उन्होंने कहा, ‘वह (डिविलियर्स) खेलने को तैयार हैं लेकिन मैं टाइमल मिल्स के बारे में नहीं कह सकता” चहल का मानना है कि सैमुएल बद्री और पवन नेगी के आने से चहल के ऊपर से दबाव कम हो गया है और वह अब मध्य के ओवरों में गेंदबाजी कर सकते हैं. उन्‍होंने कहा, “बद्री पावरप्ले में गेंदबाजी कर सकते हैं और मैं मध्य के ओवरों में गेंदबाजी कर सकता हूं. इसके अलावा नेगी भी है. अब हमारे पास दो ऐसे गेंदबाज हैं जो पॉवरप्ले में गेंदबाजी कर सकते हैं. पिछले साल मैं ही था जो ऐसा कर रहा था.”

चहल ने कहा कि उन्हें सपाट विकेट पर गेंदबाजी करना पसंद है. चहल ने कहा, “मैं सपाट विकेट पर गेंदबाजी करना पसंद करता हूं. मुझे स्पिन की मददगार पिचों पर गेंदबाजी करना पसंद नहीं है. बल्लेबाज को बीट करना मुश्किल होता है जबकि सपाट विकेट पर आप तय कर सकते हैं कि आपको कब स्लाइडर डालना है