सबगुरु न्यूज उदयपुर। उदयपुर जिले के मावली क्षेत्र की भानसोल ग्राम पंचायत के वने खण्ड प्राथमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों को घुटने तक पानी में से गुजर कर स्कूल जाना पड़ रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य परशराम चैधरी ने बताया कि स्कूल के चारों ओर पहाड़ी है। पास में ही एनीकट बना हुआ है।
बारिश के दिनों में पानी भर जाने के बाद एनीकट ओवरफ्लो हो जाता है जिससे पानी पूरे गांव में आ जाता है। विद्यालय जाने का एक ही रास्ता है वहां पर भी पानी भर जाता है। इससे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे प्रशासन को कई बार अवगत कराया मगर अभी तक प्रशासन ने कोई उपाय नहीं तलाशा है।