Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
life skills development fair in Maliyan Saini public school ajmer
Home Rajasthan Ajmer मालियान सैनी पब्लिक स्कूल में जीवन कौशल विकास मेले की धूम

मालियान सैनी पब्लिक स्कूल में जीवन कौशल विकास मेले की धूम

0
मालियान सैनी पब्लिक स्कूल में जीवन कौशल विकास मेले की धूम

choutu3

अजमेर। भेल पूरी, पानी पतासी, चाट, कचौरी और भी कई चटपटी सामग्री की स्टालें। नन्हें बच्चों के साथ चटखारे लेते अभिभावक। कुछ ऐसा ही नजारा था मंगलवार को भजनगंज स्थित मालियान सैनी पब्लिक स्कूल में आयोजित जीवन कौशल विकास मेले का।

choutu4

बच्चों ने पाक कला के हुनर का इस्तेमाल बखूबी किया और अभिभावकों की मदद से केक, पेस्ट्री, चने, कुरकुरे, मंगफली, भेलपूरी, कचौरी, गाजर का हलवा, पानी पतासी, दही पपड़ी आदि तैयार कर स्टालों पर बिक्री की।

faichou

कुछ स्टाले मनोरंजन को केन्द्रीत करके लगाई गई जहां बच्चों ने खूब मस्ती की। स्कूल परिसर में लगाए गए इस बाल मेले में अभिभावकों ने भी शिरकत की।

chotu2

इससे पहले मालियान विद्या समिति के अध्यक्ष भागचंद सांखला तथा सचिव रामरतन टांक ने फीता काटकर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने स्कूल की दिनोदिन प्रगति तथा बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने स्कूल परिसर में बच्चों के लिए आयोजित इस मेले के लिए समस्त स्टाफ की प्रशंसा की।

chotu

इस अवसर पर भंवरलाल सतरावला, एडवोकेट ताराचंद बनासिया, राजेश जादम, राजेन्द्र बागडी समेत बड़ी संख्या में अभिभावक और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।