अजमेर। भेल पूरी, पानी पतासी, चाट, कचौरी और भी कई चटपटी सामग्री की स्टालें। नन्हें बच्चों के साथ चटखारे लेते अभिभावक। कुछ ऐसा ही नजारा था मंगलवार को भजनगंज स्थित मालियान सैनी पब्लिक स्कूल में आयोजित जीवन कौशल विकास मेले का।
बच्चों ने पाक कला के हुनर का इस्तेमाल बखूबी किया और अभिभावकों की मदद से केक, पेस्ट्री, चने, कुरकुरे, मंगफली, भेलपूरी, कचौरी, गाजर का हलवा, पानी पतासी, दही पपड़ी आदि तैयार कर स्टालों पर बिक्री की।
कुछ स्टाले मनोरंजन को केन्द्रीत करके लगाई गई जहां बच्चों ने खूब मस्ती की। स्कूल परिसर में लगाए गए इस बाल मेले में अभिभावकों ने भी शिरकत की।
इससे पहले मालियान विद्या समिति के अध्यक्ष भागचंद सांखला तथा सचिव रामरतन टांक ने फीता काटकर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने स्कूल की दिनोदिन प्रगति तथा बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने स्कूल परिसर में बच्चों के लिए आयोजित इस मेले के लिए समस्त स्टाफ की प्रशंसा की।
इस अवसर पर भंवरलाल सतरावला, एडवोकेट ताराचंद बनासिया, राजेश जादम, राजेन्द्र बागडी समेत बड़ी संख्या में अभिभावक और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।