Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पटना सिटी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी - Sabguru News
Home Bihar पटना सिटी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी

पटना सिटी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी

0
पटना सिटी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी
life threatening to president of patna city bar association
life threatening to president of patna city bar association
life threatening to president of patna city bar association

पटना सिटी। पटना सिटी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश्वर राज को जान से मारने की धमकी पत्र के द्वारा मिली है। इसके बाद राज ने आलमगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

अध्यक्ष राजेश्वर राज को 29 अप्रैल को सिविल कोर्ट गायघाट के पता पर पोस्टकार्ड मिला। इसमें लिखा था कि आपसे निवेदन है कि मेरा ट्रक छूटने में बाधा ना करें, वर्ना मैं आपके जिंदगी में बाधा उत्पन्न कर दूंगा।

बाप-बेटी दोनों नेता बनते हो, बेटी का कमाई खाते हो, तुम ट्रक का केस देख रहे हो, मारे जाओगे। मैंने ट्रक का पैसा दिया है, साले सुधर जाओ नेता मत बनो।

इस सम्बन्ध में पहाड़ी स्थित श्रीराम फिनांस के वकील विजय प्रसाद ने बताया कि साल-सबा साल पहले आलमगंज थाना के मीरशिकार टोली के अनवर हुसैन ने श्रीराम फिनांस करा दो पुराना ट्रक लिया।

पूरा रुपया बकाया का नहीं दिया और बीआर01 जीबी 0452 एवं बीआर01जीए 1812 ले लिया। टर्म्स के अनुसार रुपया पूरा जमा नहीं किया गया और ट्रक बीआर01 जीबी 0452 को हाजीपुर के राजापाकर थाना के बिगन दास को एग्रीमेंट व शपथ पत्र के माध्यम से बेच दिया।

मगर उसने ट्रक के नम्बर के साथ छेडछाड कर हाजीपुर से नम्बर बीआर31जी 9826 अंकित करा लिया। चेचिस पर नम्बर है, मगर इंजन नम्बर नहीं है। अगमकुआं थाना में कांड 431/14 धारा406, 420, 467, 468, 471 दर्ज किया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया।

अनवर हुसैन की ओर से अधिवक्ता राजेश्वर राज पैरवी कर रहे हैं जबकि बिगन दास की ओर से अधिवक्ता मनोज कुमार। राजेश्वर राज को धमकी भरे चिट्ठी मिलने के बाद आलमगंज थाना में लिखित शिकायत में कहा गया कि वह और उसका परिवार दहशत में है।

पोस्टकार्ड लिख धमकी देने वाले का पता कर क़ानूनी कार्रवाई की जाये और मुझे और मेरी बेटी की प्राण रक्षा हो सके।

इधर एसोसिएशन के संजय कुमार सिन्हा, अजय कुमार साहू, संजीव आनंद, धनुषधारी सिंह ने पुलिस प्रशासन से धमकी देने वाले का पता कर कार्रवाई करने और राजेश्वर राज व उनकी बेटी को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।