जयपुर। लाइफ स्टाइल डिजाइनर कृष्णा मेहता ने कहा कि फैशन अब आम आदमी तक पहुंच गया है। आज की जनरेशन को नया चाहिए, इसलिए डिजाइनर को बचत व उपयोग को ध्यान में रखते हुए डिजाइनिंग करनी चाहिए। मेहता यहां फैशन डिजाइनर छात्रों की एक कार्यशाला में शामिल होने के लिए आई थीं।
कम पानी पीने से हो सकती है फिजिकली और मेंटल प्रोब्लेम्स
पत्रकारों से चर्चा के दौरान मेहता ने कहा कि फैशन का एक सर्किल होता है जो रिपिट होता रहता है। बस उसमें थोड़ा से चेंज करके नया डिजाइन बन जाता है। मूल रूप से गुजरात की रहने वाली फैशन डिजानर मेहता ने कहा कि राजस्थान और गुजरात में काफी समानताएं हैं।
फैशन में थोड़ा बहुत जो बदलाव आता है वह मौसम और वातावरण के कारण होता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की ब्लॉक प्रिंट कॉफी बारीक होती है क्योंकि यहां की हवा शुष्क है लेकिन गुजरात में ब्लाक प्रिंट मोटी होती है क्योंकि वहां समुद्र नजदीक होने से हवा में नमी होती है। कार्याशाला में मेहता ने उभरते डिजायनर छात्रों से अपने अनुभव साझा किए।
गर्मियों में धूप से त्वचा को बचाने के लिए करें ये…
गौरतलब है कि कृष्णा मेहता लेकमे फैशन वीक और फैशन डिजायनिंग काउन्सलिंग की सदस्य है। इनके द्वारा दीपिका पादुकोण, सोनाक्षी, सिन्हा, विद्या बालन, प्राची देसाई, मिनी माथुर, उर्मिला मातोंडकर, जिना तमान समेत कई हस्तियों के लिए कपड़े डिजाइन किए गए।