Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Lilly Singh appointed UNICEF's Global Goodwill Ambassador
Home India City News यूनिसेफ की नई सदभावना दूत चुनी गईं भारतीय मूल की लिली सिंह

यूनिसेफ की नई सदभावना दूत चुनी गईं भारतीय मूल की लिली सिंह

0
यूनिसेफ की नई सदभावना दूत चुनी गईं भारतीय मूल की लिली सिंह
Lilly Singh appointed UNICEF's Global Goodwill Ambassador
Lilly Singh appointed UNICEF's Global Goodwill Ambassador
Lilly Singh appointed UNICEF’s Global Goodwill Ambassador

नई दिल्ली। कॉमेडियन, लेखिका और अभिनेत्री लिली सिंह को शनिवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में यूनिसेफ का सदभावना दूत चुना गया।

अपने लोकप्रिय नाम सुपरवुमैन से पहचाने जाने वाली भारतीय मूल की लिली बच्चों के लिए विश्व की अग्रणी संस्था यूनिसेफ द्वारा सहयोग प्राप्त करने वाले बच्चों और युवाओं से मिलने भारत आईं।

सदभावना दूत होने के नाते अब लिली अपने डिजिटल मंच पर बच्चों और युवाओं को लाएंगे और उन्हें मिल रही चुनौतियों के बारे में बोलने के लिए उन्हें सशक्त करेंगी।

इस अवसर पर लिली ने कहा कि मैं यूनिसेफ की सदभावना दूत बनकर गौरवांन्वित महसूस कर रही हूं। इसके साथ मैं हर बच्चे तक पहुंचने के मिशन के लिए आवाज उठाउंगी।

उन्होंने कहा कि जिन बच्चों से मैं मिली, वे कई चुनौतियों से उबर रहे हैं। यह इस बात का सबूत है कि अगर ऐसे बच्चों को मौका दिया जाए, तो वे बहुत कुछ कर सकते हैं।

यूनिसेफ के साथ लिली भारत में मध्य प्रदेश के दौरे पर गईं। वे इस दौरे के दौरान वे ऐसे किशोरों और युवाओं से मिली, जो गरीबी की मार झेल रहे थे। हालांकि, ये लोग अच्छी सोच के दम पर अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सफल रहे।

लिली 28 साल की हैं और उनके यूट्यूब पर 1.1 करोड़ फॉलोअर्स हैं। इस साल उन्होंने अपनी अंतरराष्ट्रीय और न्यूयार्क टाइम की बेस्ट सेलिंग किताब -हाउ टु बी ए बॉसे- जारी की।

उन्होंने एचबीओ की फिल्म ‘फारेनबहाइट 451’ में अभिनय किया है। इसके अलावा, अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका ‘फॉर्ब्स’ में उन्हें मनोरंजन श्रेणी में सबसे अधिक वाले लोगों की सूची में पहला स्थान दिया गया है।

यूनिसेफ की सदभावना दूत होने के नाते वह इस संगठन के कामों के बारे में लोगों को जागरुक करने तथा अपने समर्थकों को बाल अधिकारों के लिए आवाज उठाने हेतु प्रेरित करेंगी।

भारत में यूनिसेफ की प्रतिनिधि यास्मीन अली हक ने लिली का यूनिसेफ परिवार के साथ जुड़ने के लिए आधिकारिक तौर पर स्वागत किया।

हक ने कहा कि लिली युवाओं और विशेषकर लड़कियों के लिए एक रोल मॉडल हैं। हम लोग भारत और हर जगह पर लड़कियों के महत्व के बारे में बृहद चर्चा और उस पर काम करने के लिए निभाई जाने वाली उनकी भूमिका को देखते हैं।

भारत की 50 प्रतिशत से अधिक आबादी 25 साल से कम उम्र की है और यह पहले से ही यूट्यूब, फेसबुक और कई अन्य वीडियो प्लेटफॉर्म का एक बड़ा बाजार है।

लिली अब यूनिसेफ के अन्य कई सदभावना दूत जैसे, डेविड बेकहम, ओर्लान्डो ब्लूम, जैकी चैन, मुजून अल्मेल्लेहान, डैनी ग्लोवर, लियाम नीसन, प्रियंका चोपड़ा, रिकी मार्टिन और शकीरा जैसों की महत्वपूर्ण सूची में शामिल हो गईं हैं।