लंदन। अमरीकी अभिनेत्री लिंडसे लोहान हॉलीवुड को याद तो करती हैं, लेकिन उनका कहना है कि इससे दूर जाकर उन्हें शांति मिली है और सुकून का अहसास हुआ है।
लोहान (30) फिल्मों में काम करने के दौरान कानूनी विवादों में खूब पड़ीं। नशे की लत के चलते उन्हें सुधार गृह भी जाना पड़ा। फिलहाल वह सीरियाई शरणार्थियों के लिए काम कर रही हैं। उनका कहना है कि उनकी प्राथमिकताएं अब बदल गई हैं।
लोहान ने कहा कि हां, मैं हॉलीवुड को याद करती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि वहां बहुत शोर-शराबा है, जिसे हम सबको झेलना पड़ता है, इसलिए बच्चों के साथ काम करने पर मुझे जीवन में सुकून का अहसास होता है और दूसरे लोगों की मदद करना मुझे अच्छा लगता है।
इस साल की शुरुआत में तुर्की में लोहान ने सीरिया से पलायन करने वाले सीरियाई शरणार्थियों के शिविरों का दौरा किया था और उन्होंने उम्मीद जताई थी कि उनके दौरे से विस्थापितों की की समस्या को लेकर जागरूकता फैलेगी।
लोहान ने सितंबर में भी तुर्की का दौरा भी किया था, जहां उन्होंने शरणार्थियों के साथ समय बिताया।