मेड्रिड। स्पेन की सर्वोच्च अदालत ने बुधवार को फुटबाल क्लब बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी अर्जेटीना के लियोनेल मेसी की कर चोरी मामले में दी गई 21 महीने की सजा को बरकार रखा है।
स्पेन की सर्वोच्च अदालत ने मेसी के पिता की सजा को भी बरकरा रखा है, लेकिन उनकी सजा 21 महीने से घटाकर 15 महीने कर दी है।
मेसी को कर चोरी के तीन मामलों में सजा सुनाई गई है। उन पर 45.9 लाख डॉलर की कर चोरी का आरोप है। उनके पिता जॉर्ज मेसी की सजा कम करने के पीछे हाल में उनके द्वारा स्पेन के कर विभाग को लौटाई गई राशि का नतीजा है।
अदालत ने मेसी पर 22.3 लाख डॉलर और उनके पिता पर 14.5 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया है। इस पर अंतिम फैसला बार्सिलोना की अदालत ही सुनाएगी।