बार्सिलोना। यहां की स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को अर्जेटीना के स्टार फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी की कर चोरी मामले में दी गई 21 महीनों की सजा को जुर्माने में बदल दिया है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक बर्सिलोना की अदालत ने कहा कि उसने अपने फैसले में बदलाव किया है और वकील की सलाह पर मेसी पर 287,575 डालर का जुर्माना लगाया है।
मेसी तीन कर चोरी के मामले में सजा भुगत रहे हैं। उन्हें हर मामले के लिए सात महीने की सजा दी गई थी। इस फैसले को बदला गया है। प्रति दिन 456.28 डालर के जुर्माने के हिसाब से मेसी को 630 दिनों तक का जुर्माना भरने को कहा गया है।