अजमेर। महिलाओं में गम्भीरता से कार्य करने की क्षमता पुरुषों से ज्यादा होती है। क्योंकि वे अपने लक्ष्य को कभी नहीं छोड़ती। चाहे घर हो, परिवार हो, समाज हो या संस्था सभी के साथ सामंजस्य करते हुए सेवा कार्य करती हैं। उक्त उद्धगार महापौर धंमेंद्र गहलोत ने वैशाली नगर स्थित लायंस भवन में लायंस क्लब अजमेर द्वारा आयोजित लायनेस क्लब के पदस्थापना समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मेंव्यक्त किए।
विशिष्ठ अतिथि लॉयनेस क्लब की प्रान्तीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने इस अवसर पर उपस्तिथ महिलाओं से पीड़ित मानव की सेवा के अधिक से अधिक कार्य कर मेलविंन जोन्स के उदेश्यों को साकार करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि आज की नारी घर की चारदीवारी से निकल कर समाज के हर क्षेत्र में अपनी उपस्तिथि दर्ज करा रही है।
पदस्थापना अधिकारी पूर्व बहुप्रान्तीय अध्यक्ष ललिता दवे ने 2017-18 की नवनियुक्त क्लब अध्यक्ष सीमा शर्मा एवं उनकी टीम को शपथ दिलाई। इससे पूर्व अतिथियों ने मेलविंन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रजल्वित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सचिव ललिता सेठी ने सचिव प्रतिवेदन पढ़ा। कोषाध्यक्ष सुशीला राठौर ने आय व्यय का ब्यौरा पेश किया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनीता शर्मा, सीमा राठौर, वीना तोतलानी, जाग्रति केवलरामनी ने अतिथियों का स्वागत किया। लायंस क्लब के अध्यक्ष आर.पी.शर्मा, सचिव हंसराज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय बोहरा ने लॉयनेस क्लब को पूरा सहयोग करने का विश्वास दिलाया । वैजयंती माला टांक ने भी विचार रखे।
कार्यक्रम के दौरान राजकुमारी पांडे, रजनी जैन एवम जिनिता जैन की ओर से दो स्कूलों में किताबे, कॉपियां, स्टेशनरी अतिथियों द्वारा प्रदान कर सेवा कार्य सम्पन्न कराया। निवर्तमान अध्यक्ष नयना सिंह,चंद्रा राठौर, प्रतिभा विश्ववास, विजयलक्ष्मी शर्मा, मीना निर्माण, रेखा जैन ने मंच पर विराजित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
मंच संचालन डॉ. वाई के झाला ने किया। अंत में संम्भागीय अध्यक्ष प्रमिला राठौर ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में पूर्व प्रान्तपाल ओ.एल.दवे, राजेन्द्र गांधी, डॉ. पीसी टांक, एम के राय सहित क्लब पदाधिकारी एवम सदस्य मौजूद थे।