पटना। बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार ने अपना खूब नाम कमाया था। इसी क्रम में प्रदेश सरकार का नए—नए प्रयोग जारी है।
कभी देशी शराब तो कभी विदेशी की बाते लोगों के दिल से अभी उतरा भी नही कि एक और सरकार नया फरमान जारी हो गया।
बिहार में एक दिन में एक बोतल ही शराब मिलेगी। गुरूवार को सीएम नीतीश कुमार ने विभाग के मंत्री और अफसरों के साथ हुई बैठक मेंं यह फैसला लिया।
मंत्री जलील मस्तान ने कहा कि शराब की स्मगलिंग रोकने पर सरकार की विशेष नजर रहेगी।शराब की बिक्री सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी।
बिहार सरकार 1 अप्रेल से ग्रामीण इलाकों में पूर्ण शराबबंदी लागू करने का फैसला लिया है। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्री जलील मस्तान समेत विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।