Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
’10 का दम’ के लिए करना होगा थोड़ा और वेट! – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood ’10 का दम’ के लिए करना होगा थोड़ा और वेट!

’10 का दम’ के लिए करना होगा थोड़ा और वेट!

0
’10 का दम’ के लिए करना होगा थोड़ा और वेट!
Indian Bollywood actor Salman Khan (2R) celebrates and wishes his fans Ramzan Eid Mubarak at his residence in Mumbai on July 18, 2015. AFP PHOTO (Photo credit should read STR/AFP/Getty Images)

कपिल शर्मा के शो के गिरती टीआरपी के चक्कर में खबरें आ रही थी कि चैनल बहुत जल्द सलमान खान के शो 10 का दम का नया सीजन ला रहा है, जिसे खुद सलमान खान ही होस्ट करेंगे।

लेकिन सूत्रों की माने तो, ‘चैनल इस शो को जून में लाना चाहता था और सलमान खुद भी इंटरेस्टेड थे, क्योंकि यह शो उनके दिल के काफी करीब रहा है। वह इन दिनों अपने फिल्मी कमिट्मेंट्स को लेकर व्यस्त चल रहे हैं और आने वाले दिनों में उनके पास डेट्स भी नहीं।

इसके अलावा मेकर्स भी इस शो के प्री-प्रॉडक्शन को लेकर काम अभी नहीं कर पाए हैं।’इसलिए इस पर विचार-विमर्श के बाद, उन्होंने तय किया कि इसे अगले साल तक के लिए टाल दिया जाए। वैसे इस बात को संभावना है कि सलमान इस साल ‘बिग बॉस’ के सीज़न 11 को होस्ट करेंगे।