इंदौर। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन लंच तक दो विकेट पर 75 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 29 और कप्तान विराट कोहली सात रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत को पहला झटका मुरली विजय के रूप में लगा। विजय केवल 10 रन बनाकर जीतन पटेल का शिकार बने। दूसरे विकेट के रुप में गौतम गंभीर आउट हुए। लंबे अरसे बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे गौतम गंभीर 29 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने।
इससे पहले भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है।
कोलकाता टेस्ट में 178 रन से जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। चोटिल होकर टीम से बाहर हुए शिखर धवन की जगह गौतम गंभीर और गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के विकल्प के रूप में उमेश यादव को चुना गया है।
न्यूजीलैंड टीम में भी दो बदलाव किए गए है। कप्तान केन विलियम्सन और जिमी नीशम की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।
यह भी पढें
क्रिकेट की और न्यूज पढने के लिए यहां क्लीेक करें
https://www.sabguru.com/huge-crowd-fans-watch-indian-new-zealand-players-indore/