भोपाल। महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी करने वाली एक महिला ने हमीदिया अस्पताल के डॉ.गजेंद्र यादव के खिलाफ ज्यादती का मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक, 30 वर्षीय पीड़िता सागर संभाग के एक जिले में महिला बाल विकास विभाग में कार्यरत है। इसी बीच उसकी तबीयत खराब हो गई और वो इलाज कराने अस्पताल पहुंची।
अस्पताल में उसकी मुलाकात सागर के जिला अस्पताल में प्रेक्टिस कर रहे डॉ. गजेंद्र यादव से हुई थी। आरोपी ने पीड़िता का इलाज किया। इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया। बाद में वह भोपाल आ गया, लेकिन उनके बीच बातचीत होती रही।
पुलिस ने बताया कि, इसके बाद गजेंद्र शादी और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने का झांसा देकर पीड़िता को अक्टूबर, 2014 में भोपाल ले आया। वह उसके साथ हमीदिया अस्पताल के हॉस्टल में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी।
वर्ष 2014 में गजेंद्र ने भोजपुर मंदिर में पीड़िता से शादी की। बाद में पीड़िता द्वारा शादी के बारे में परिजनों को बताने पर गजेंद्र पलट गया।
काफी कोशिश के बाद भी जब आरोपी नहीं माना, तो पीड़िता ने अजाक पुलिस थाने में लिखित आवेदन देकर ज्यादती का मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट दर्ज होने के पहले ही आरोपी फरार हो गया। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।