नई दिल्ली। वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट में केंद्रीय वित्तमंत्री ने कारोबार की धमनियां कही जाने वाली सड़कों के लिए 55 हजार करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की है।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अगले वित्त वर्ष के लिए 10 हजार किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए अनुमति प्रदान की है। साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के विकास बांड के लिए 15 हजार करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की।
सोमवार को संसद में साल 2016-17 का केंद्रीय बजट प्रस्तुत करते हुए वित्तमंत्री जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के एजेंडें को सदन के सामने रखा। वित्तमंत्री ने बजट में सरकार की देश के सड़क यातायात को मजबूती प्रदान करने के सरकार के वादे को दोहराया और अगले वित्त वर्ष के लिए 10 हजार किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए वित्तीय अनुमति प्रदान की।
देश की सड़कों के विकास के लिए वित्तमंत्री ने 55 हजार करोड़ रुपए की राशि के आवंटन की घोषणा की। साथ ही देश में राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए जिम्मेदार एजेंसी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के लिए बांड के लिए 15 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया।