लीवरपूल। लीवरपूल क्लब ने अपने मिडफील्डर फिलिप कोटिन्हो के लिए बार्सिलोना क्लब की ओर से मिले 10 करोड़ यूरो (9 करोड़ पाउंड) के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। ब्राजीलियाई खिलाड़ी के लिए बार्सिलोना क्लब की ओर से रखा गया यह दूसरा प्रस्ताव था।
लीवरपूल ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि वह कोटिन्हो को किसी भी कीमत पर दूसरे क्लब में स्थानांतरित नहीं करेंगे। बार्सिलोना ने पिछले सप्ताह ब्राजील के नेमार को रिकॉर्ड 20 करोड़ पाउंड में फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन को बेचा था।
एड़ी की चोट के कारण पिछले छह सप्ताह से फुटबाल जगत से बाहर रहे कोटिन्हो ने पिछले सीजन में लीवरपूल के लिए 14 गोल दागे थे। इस साल जनवरी में उन्होंने क्लब के लिए नए पांच साल के करार पर हस्ताक्षर किए थे।
इस साल जुलाई में बार्सिलोना ने कोटिन्हो के लिए 7.2 करोड़ पाउंड के प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया था, जिसके बाद एक बार फिर स्पेनिश क्लब ने कोटिन्हो के लिए दूसरा प्रस्ताव रखा।