नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के शीर्ष नेता व पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी।
मंगलवार को आडवाणी के जन्मदिन पर बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री उनके आवास पर पहुंचे। इस अवसर पर मोदी ने शीर्ष नेता को पुष्पगुच्छ देकर उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की। मंगलवार को आडवाणी 88 वर्ष के हो गए।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने आडवाणी को अपने लिए प्रेरणा और भारत का सबसे बड़ा नेता बताया।
मोदी ने ट्वीट कर कहा कि श्री लालकृष्ण आडवाणी हमारे प्रेरणा, भारत के सबसे बड़े नेताओं में से एक जिन्होंने देश की बड़े लगन से अथक सेवा की है, उन्हें जन्मदिन की बधाई। मैं आडवाणी जी के दीर्घायु जीवन और बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी आडवाणी के जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी वरिष्ठ नेता के जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की है। इसके अलावा भाजपा के तमाम नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों ने आडवाणी के आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी।