उदयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि मुझे सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में कुछ नहीं कहना है। इस बारे में बड़े-बड़े नेताओं के बयान आ चुके हैं। उन्हें उदयपुर आकर खुशी महसूस हो रही है और वह यहां एक विवाह समारोह में शामिल होने आए हैं।
लालकृष्ण आडवाणी यहां औद्योगिक घराने मुकुंद ग्रुप के को-चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश वी शाह के बेटे कोस्तुभ शाह की शादी में भाग लेने आए थे और इस बीच उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर मीडिया के आग्रह पर संक्षिप्त बातचीत की थी।
वे सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर मीडिया के उठाए सवाल से बचते नजर आए तथा उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर भी उन्होंने कहा कि वह अभी तक उत्तरप्रदेश नहीं गए हैं। जब वहां जाएंगे तब देखेंगे क्या स्थिति है और उन्हें क्या करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह लंबे अरसे के बाद उदयपुर आए हैं और यहां आकर अच्छा महसूस कर रहे हैं।
आडवाणी के स्वागत के लिए प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, नगर निगम के मेयर चंद्रसिंह कोठारी, भाजपा नेता प्रमोद सामर, विजय प्रकाश विप्लवी सहित कई भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पहुंचे।
आड़वाणी दोपहर साढ़े बारह बजे एयरपोर्ट से बाहर आए थे। उनके साथ पुत्री प्रतिभा आड़वाणी भी थी। आड़वाणी एयरपोर्ट से सीधे लीला पैलेस होटल पहुंचे जहां शाही शादी में भाग लिया।