Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हिमाचल प्रदेश में स्थित है छोटी एलोरा की गुफाएं जो पहुंच देती है 6-8वीं शताब्दी में - Sabguru News
Home Tour & Travel हिमाचल प्रदेश में स्थित है छोटी एलोरा की गुफाएं जो पहुंच देती है 6-8वीं शताब्दी में

हिमाचल प्रदेश में स्थित है छोटी एलोरा की गुफाएं जो पहुंच देती है 6-8वीं शताब्दी में

0
हिमाचल प्रदेश में स्थित है छोटी एलोरा की गुफाएं जो पहुंच देती है 6-8वीं शताब्दी में
Located in Himachal Pradesh, small caves of Ellora give access to the 6th-8th century
Located in Himachal Pradesh, small caves of Ellora give access to the 6th-8th century
Located in Himachal Pradesh, small caves of Ellora give access to the 6th-8th century

हिमाचल प्रदेश में स्थित है मसरूर मंदिर, यह स्थान एक ही चट्टान को काट कर बनाया गया मंदिरों का समूह है। यह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा घाटी में एक चट्टान के टीले पर बना हुआ है। यहां के लोग इसे हिमालय का पिरामिड भी कहकर पुकारते हैं। जब आप यहां आएंगे तो आपको इसे देखकर ऐसा लगेगा जैसे आप 6-8वीं शताब्दी में आ गए हों। पहले यहां एक शिव मंदिर था लेकिन अब इस शिव मंदिर के स्थान पर यहां राम, लक्ष्मण व सीता की मुर्तियां स्थापित की गई हैं। इस मंदिर की वास्तुकला बहुत ही अद्भुत है। इसमें कहीं कोई जोड़ नहीं है, न ही सीमेंट का प्रयोग किया गया है। इस मंदिर में पहाड़ को काट कर गर्भ गृह, मूर्तियां, सीढ़ियां और दरवाज़े बनाए गए हैं। मंदिर के बिल्कुल सामने ही स्थित मसरूर झील मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लगाती है। झील में जब मंदिर की परछाई पड़ती है तो इसे देखना किसी जादू से कम नहीं होता है।  इसे हिमाचल का एल्लोरा भी कहा जाता है।

इस ‘तांत्रिक बावड़ी’ का पानी पीने से सगे भाई में भी पड़ जाती है फूट

यह है दुनिया की सबसे खूबसूरत मस्जिद

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE