सिरोही। रेवदर में जिला कांग्रेस के प्रदर्शन में सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि वो सलाखें पैदा नहीं हुई है जो छात्रहित की मांग कर रहे कांग्रेस के बच्चों को जेल में रख सके। लोढ़ा शनिवार को भाजपा की प्रदेश सरकार के दो साल पूर्ण होने पर रेवदर में जिला कांग्रेस के नेतृत्व में आयोजित धरने प्रदर्शन में शामिल लोगों को संबोधित कर रहे थे।
लोढ़ा ने भाजयुमो के कार्यक्रम में हुई मारपीट का हवाला देते हुए जिला कलक्टर व प्रभारी मंत्री पर सीधा आक्षेप लगाया कि वह शिक्षकों की मांग करने वाले कांग्रेस बच्चों को गिरफ्तार करने में एडी से चोटी को जोर लगा रहे थे, वहीं भाजयुमो के कार्यक्रम में तलवार लेकर मारपीट करने पहुंचे युवक का प्रभारी मंत्री यह कहते हुए बचाव कर रहे थे कि वह तलवार भेंट करने आया था। उन्होंने प्रभारी मंत्री के इस हरकत को शर्मनाक बताया।
पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा राज में लोग दुखी हैं, विकास का थोथा दावा करने वाली राज्य सरकार ने दो साल में कोई जनहित का काम नहीं किया। पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि सुराज संकल्प यात्रा के वादों को भूलकर सरकार जनता की गाढ़ी कमाई को जश्न के नाम पर खर्च कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि किसान कर्ज मे डूब गया है एवं युवा बेरोजगार हो रहे है। भाजपा शासन में बजरी के भाव आसमां छू रहे है। सरकार ने गरीबों की पेंशन बंद कर दी है एवं 10 लाख लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा योजना से काट दिए गए।
जिला एवं तहसील मुख्यालय पर अस्पताल में चिकित्सकों के पद रिक्त है वहीं बिजली दरों एवं रोडवेज यात्रा के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई। किसानों से किए गए वादों से मुकरकर सिर्फ वाहवाही लुटने का कार्य किया जा रहा है।
धरने को जिला प्रमुख अन्नाराम बोराणा, हीराभाई अग्रवाल, जामतसिंह बारड़, आबूरोड के पूर्व पालिकाध्यक्ष अश्विन गर्ग, अमित जोशी, पूर्व प्रधान मोतीराम कोली, लखमाराम कोली, भूराराम कोली समेत कई पदाधिकारियों ने सरकार की विफलताओं को गिनाया।
धरने के बाद निकाली रैली
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस की जिला स्तरीय रैली के लिए जिले भर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जीरवला चौराहे पर एकत्रित हुए। यहां पर धरने के बाद कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। इसमें उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रैली के रूप में सभी कार्यकर्ता उपखण्ड कार्यालय पर पहुंचे जहां राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जिला सह प्रभारी सोमेन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष गंगाबेन गरासिया, जिला उपाध्यक्ष आनन्द जोशी, संध्या चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष भैरूलाल भाटी, शिवगंज प्रधान जीवाराम आर्य, केपीसिंह डबाणी, भवानीसिह भटाणा, हिमपालसिंह देवल, लाखाराम चौधरी, खेतदान चारण, मजहर हुसैन, समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।