नई दिल्ली। जस्टिस लोढ़ा समिति ने सुप्रीमकोर्ट से पूर्व गृह सचिव जीके पिल्लई को ऑब्जर्वर नियुक्त करने की मांग की है साथ ही बीसीसीआई के कुछ अधिकारियों को अयोग्य घोषित कर उन्हें हटाने की भी मांग की।
लोढ़ा समिति ने सर्वोच्च न्यायालय में सोमवार को अपनी दूसरी रिपोर्ट जमा की। समिति ने इस रिपोर्ट को सर्वोच्च न्यायालय में जमा करते हुए बीसीसीआई में स्टाफ की नियुक्ति और उनकी सैलरी तय करने का अधिकार भी न्यायालय से मांगा है।
इससे पहले न्यायाधीश लोढ़ा समिति की पहली रिपोर्ट में अगले आईपीएल सत्र के लिए खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए आचारसंहिता, डोपिंग रोधी संहिता, नस्लीय आचरण रोधी संहिता, भ्रष्टाचार रोधी संहिता और संचालन नियमों का जिक्र किया गया था।