सबगुरु न्यूज-सिरोही। भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी के पीडब्ल्यूडी से समर्पित करवाई गई भूमि को नियमानुसार कीमत देकर खरीदने के जवाब पर लोढा ने कहा कि भाजपा चाहे तो इस भूमि को आम निलामी से खरीद सकती है। डीएलसी दर पर इस भूमि का भाजपा कार्यालय के लिए दिया जाता है तो कांग्रेस इसका विरोध करेगी।
लोढ़ा ने प्रेस नोट जारी करके बताया कि जिलाध्यक्ष एवं भाजपा अपने कार्यालय के लिए करोड़ो रुपये की भूमि का कोडिय़ों के भाव में डीएलसी दर पर लेना चाहती है। लोढ़ा ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उन्होंने जो जानकारी दी वह सही है और इस जमीन की कीमत 150 करोड़ रुपये है।
पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी के बयान को तथ्यों व आंकड़ों से परे बताते हुऐ झूठा एवं भ्रामक बताया। उन्होंने प्रेसनोट में बताया कि भाजपा को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बजट घोषणा बत्तीसा नाला बांध परियोजना उन्हीं के कार्यकाल में पूरा होने के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि विधायक रहते उन्होंने इसके लिए जो प्रयास किऐ थे उससे सिरोही की जनता वाकिफ है।
पूर्व विधायक ने फिर से कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष जिस विकास की बात रहे हैं, वह भी मनगढंत है ,उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने जिन कार्यों का लोकार्पण करके गई हैं, वे सभी कांगेस शासनकाल में स्वीकृत थे। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के तीन वर्ष के राज में कोईं नए कार्य हुए हैं तो तो जिलाध्यक्ष बताए।
-कहा ‘मैने विरोध किया जिलाध्यक्ष कार्रवाई करावें’
उन्होने ने कहा कि वे हमेशा भ्रष्टाचार के घोर विरोधी रहे है चाहे किसी का राज रहा हो। नगर परिषद् में अवैध रूप से दी गई नौकरियां, एलईडी लाईट घोटाला, नगर परिषद में खरीद घोटाला तथा अतिक्रमणों के मामलों का कांग्रेस ने प्रखरता से विरोध किया है तथा उन्होंने जिलाध्यक्ष से सवाल किया कि वे जिस पूर्व बॉर्ड के सीसीटीवी केमरों में घोट।ले के आरोप लगा रहे थे उनमे अपने तीन साल के कार्यकाल में कार्यवाही क्यों नही कर पाए।
उन्होने कहां कि सिरोही में हो रहे जमीन घोटालो में भाजपा के लोग क्यों कार्यवाही नही करवा रहे। अगर भाजपाई पाक साफ हैं तो बताऐ जिस खसरा संख्या 1218 में तहसीलदार ने अतिक्रमण चिन्हित कर हटाने की कार्यवाही शुरू की उन्हे क्यों नहीं हटाया गया।