पटना। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सीमा सक्सेना ने कहा है कि महागठबंधन में शामिल दल जिस तरह से एक-दूसरे के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी कर रहे हैं, उससे ये साबित हो गया है कि न तो इनकी नीतियां मिलती हैं और न ही विचारधारा। जो दल वैचारिक स्तर पर एक साथ नहीं हो सकते, वही दल साथ मिलकर सरकार कैसे चला रहे हैं।
रालोसपा सचिव ने कहा कि राजद प्रमुख अपने ही गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को जोकर करार दे रहे हैं और ये कह रहे हैं कि उन्हें कुछ आता ही नहीं।
दूसरी ओर, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष बयान दे रहे हैं कि 2019 में राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री पद के दावेदार होंगे। राजद के पूर्व सांसद और उपाध्यक्ष कहते हैं कि जनादेश राजद प्रमुख के नाम पर मिला है, जदयू प्रमुख के नाम पर नहीं।
राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी के एक सदस्य कहते हैं कि बिहार में परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं और जदयू धमकी दे रहा है कि उसके पास इंजेक्शन है, जो वो लगा सकता है। महागठबंधन को जनादेश बिहार में सरकार चलाने के लिए मिला है या इंजेक्शन लगाने के लिए।
महागठबंधन को बिहार में बाढ़, बढ़ते अपराध, ठप विकास, ठप शिक्षा जैसे मुद्दों की कोई चिंता ही नहीं है। सिर्फ सत्ता के लिए सिद्धांतों को ताक पर रखकर बने गठबंधन का यही हाल होता है, जिसका नतीजा जनता भुगतती है।