रतलाम/झाबुआ। प्रदेश के रतलाम-झाबुआ लोकसभा उप-चुनाव के लिए मंगलवार को सुबह हुई भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना के दौरान रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट की 8 विधानसभा सीट में से 7 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया ने शानदार जीत दर्ज की है।
उन्होंने 88 हजार 377 वोट से यह उप-चुनाव जीता है, इस जीत से कांग्रेस कार्यालय में जश्न का माहौल है और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे है। रतलाम लोकसभा उप-चुनाव के लिए 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे, किन्तु मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भजपा के बीच ही था।
गौरतलब है कि रतलाम-झाबुआ सीट पर 2014 में भाजपा के दिलीप सिंह भूरिया ने कांग्रेस के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को डेढ़ लाख वोटों ने हराया था, किन्तु दिलीप सिंह के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। जिस पर उप-चुनाव कराए गए हैं। यहां कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया और भाजपा की विधायक निर्मला भूरिया के बीच सीधा मुकाबला था।