लंदन। लंदन के महापौर सादिक खान ने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अगले साल ब्रिटेन की राजकीय यात्रा पर विशेष स्वागत दिए जाने का एक बार फिर विरोध किया है।
खान ने ‘सीएनएन’ को सोमवार को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि राजकीय यात्रा सामान्य यात्राओं से अलग होती है और ऐसे समय में जब अमरीका के राष्ट्रपति की नीतियों से हमारे देश के कई लोग असहमत हैं तो मुझे नहीं लगता कि हमारी सरकार के लिए ट्रंप का विशेष स्वागत करना ठीक होगा।
पिछले सप्ताह व्हाइट हाउस ने पुष्टि की थी कि ब्रिटेन के लिए ट्रंप की सरकारी यात्रा 2018 तक के लिए स्थगित कर दी गई है। लंदन के पहले मुस्लिम मेयर खान ने हालांकि ट्रंप से मिलने से इनकार नहीं किया।
उन्होंने कहा कि अगर मैं किसी के विचारों को बदल सकता हूं तो मैं अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं।
खान के अनुसार अगर कोई सोचता है कि एक मुस्लिम होना और पश्चिमी देश का आधुनिक शख्स होना, दोनों एक साथ संभव नहीं है तो मैं उसका मानसिक भ्रम दूर करने में खुशी महसूस करूंगा, फिर चाहे वह सीएनएन संवाददाता हो या डोनाल्ड ट्रंप।