Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
लंदन में 2 जगह आतंकवादी हमले, 6 की मौत, 20 घायल - Sabguru News
Home Breaking लंदन में 2 जगह आतंकवादी हमले, 6 की मौत, 20 घायल

लंदन में 2 जगह आतंकवादी हमले, 6 की मौत, 20 घायल

0
लंदन में 2 जगह आतंकवादी हमले, 6 की मौत, 20 घायल
London terror attack : six killed in vehicle and stabbing incidents at London bridge and Borough Market
London terror attack : six killed in vehicle and stabbing incidents at London bridge and Borough Market
London terror attack : six killed in vehicle and stabbing incidents at London bridge and Borough Market

लंदन। ब्रिटेन पुलिस का कहना है कि लंदन में दो अलग-अलग जगह हुए आतंकवादी हमलों में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 20 घायल हो गए।

सीएनएन ने मेट्रोपॉलिटन पुलिस सहायक आयुक्त मार्क रॉउले के हवाले से बताया कि उन्हें खबर मिली कि लंदन ब्रिज पर शाम 5.08 बजे वैन द्वारा लोगों को कुचले जानी की खबर मिली।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार वैन ने पैदल यात्रियों को कुचल दिया। यह वैन लोगों को कुचलते हुए बोर बाजार की तरफ बढ़ी, जहां वैन से तीन लोग उतरे और उन्होंने रेस्तरां में लोगों पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया जिसमें एक पुलिसकर्मी भी था।

घटना का पता चलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीन हमलावरों को मार गिराया। रॉवले ने बताया कि हमलावरों ने विस्फोटक जैकेट जैसा कुछ पहना हुआ था जो जांच के बाद नकली निकला।

मेट्रॉपॉलिटन पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि लंदन ब्रिज और बोर बाजार की घटनाएं आतंकवादी घटनाएं थीं।

प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि वह इन मामलों के संदर्भ में पुलिस और सुरक्षाबलों के संपर्क में हैं और इन हमलों को आतंकवादी हमला माना जा सकता है।

थेरेसा ने कहा कि जांच बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। मैं पुलिस और आपातकाल सेवाओं का आभार जताती हूं जो घटनास्थल पर मुस्तैद हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने थेरेसा के कार्यालय के हवाले से बताया कि ब्रिटेन सरकार की कोबरा आपातकाल समिति की बैठक इसी पर केंद्रित होगी।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस का कहना है कि लंदन ब्रिज और बोरो बाजार आतंकवादी घटनाएं थे लेकिन ऐसा लगता है कि वॉक्सहॉल में हुई घटना को इन दोनों घटनाओं से कोई संबंध नहीं है।

अमेरिकी विदेश विभाग ने बयान जारी कर लंदन हमले की निंदा करते हुए कहा कि लंदन में निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर कायराना हमले किए गए। मार्च के बाद से यह ब्रिटेन में हुआ तीसरा आतंकवादी हमला है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद लंदन ब्रिज को बंद कर दिया गया। बसों के मार्गो में बदलाव किाय गया है और पास के साउथवार्क ब्रिज को भी बंद कर दिया गया है।

हालांकि, अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बीबीसी के रिपोर्टर हॉली जोन्स का कहना है कि वैन को एक पुरूष चला रहा था और वैन की रफ्तार 50 मील प्रतिघंटा थी।

जोन्स उस समय घटनास्थल पर ही मौजूद थे। जोन्स ने कहा कि वैन मेरे सामने से ही निकली और उसने पांच से छह लोगों को टक्कर मार दी। वैन ने दो लोगों को मेरेर सामने ही टक्कर मारी।

लंदन ब्रिज की घटना का गवाह बने एक जोड़े ने कहा कि हमने एक शख्स को देखा, वह दूसरे शख्स पर चाकू से हमला कर रहा था। उशने तीन बार उस पर चाकू से वार किया।

फेसबुक ने अपने सेफ्टी फीचर को एक्टिव कर दिया। इसे ‘द अटैक इन लंदन, यूनाइटेड किंगडम’ नाम दिया गया है।

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लंदन हमलों पर सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि उनका देश ब्रिटेन के लोगों की हरसंभव मदद करेगा।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि अमरीका, लंदन और ब्रिटेन की जो भी मदद कर सकता है, वह करेगा। हम आपके साथ हैं।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर कहा कि हमें चौकस रहने की जरूरत है। अदालतों को हमारे अधिकार लौटाने चाहिए। हमें यात्रा प्रतिबंध को उच्च स्तर पर प्रभावी करने की जरूरत है।

गौरतलब है कि लंदन के मैनचेस्टर में ही 22 मई को आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी।

ब्रिटेन सरकार ने मैनचेस्टर हमले के मद्देनजर आतंकी अलर्ट का स्तर बढ़ा दिया था और पुलिस की सहायता के लिए सेना की तैनाती भी कर दी थी।