Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
लंदन : बम की आशंका में थिएटर को खाली कराया - Sabguru News
Home World Europe/America लंदन : बम की आशंका में थिएटर को खाली कराया

लंदन : बम की आशंका में थिएटर को खाली कराया

0
लंदन : बम की आशंका में थिएटर को खाली कराया
London's Old Vic theater is Evacuated after bomb threat
London's  Old Vic theater is Evacuated after bomb threat
London’s Old Vic theater is Evacuated after bomb threat

लंदन। फिल्म ‘स्टार वार्स : द फोर्स अवेकन्स’ के अभिनेता डॉन बोयेगा द्वारा नाटक ‘वोयजेक’ की प्रस्तुति के दौरान सुरक्षा कारणों के चलते मध्य लंदन के लगभग 1,000 दर्शकों की संख्या वाले ओल्ड विक थिएटर को खाली करा लिया गया।

शनिवार को थिएटर ने ट्विटर पर जारी अपने बयान में कहा कि हमने एहतियात के तौर पर थिएटर को खाली कराया। दर्शकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हम मेट पुलिस (मेट्रोपॉलिटन पुलिस) से संपर्क कर रहे हैं।

नाटक के कलाकारों को थिएटर के पास ही बने इम्पीरियल वॉर म्यूजियम गार्डेस ले जाया गया। पुलिस ने बम की तलाश में खोजी कुत्तों की मदद ली।

पुलिस द्वारा बम नहीं होने की जानकारी दिए जाने के बाद नाटक के कलाकारों ने फिर से प्रस्तुति देना शुरू किया।

थिएटर ने कहा कि मेट पुलिस की सलाह पर योजना के अनुसार इस शाम नाट्य प्रस्तुति आगे बढ़ेगी। बोयेगा ने ट्वीट किया, “आपको धन्यवाद वोयजेक।”

यह घटना मैनचेस्टर में गायिका एरियाना ग्रांडे के संगीत कार्यक्रम में आत्मघाती हमला होने के कुछ दिनों बाद घटित हुई।

ब्रिटेन में आतंकवादी खतरे का स्तर घटा

ब्रिटेन में मैनचेस्टर आतंकवादी हमले के बाद जारी किए गए आतंकवादी खतरे के स्तर को ‘नाजुक’ से घटाकर ‘गंभीर’ कर दिया गया है। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने सुरक्षा प्रमुखों के साथ एक बैठक के बाद यह जानकारी दी।

शनिवार रात मे ने बताया कि जनता को इसके बारे में स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए। गंभीर खतरे के स्तर का मतलब है कि हमले की बहुत संभावना है, देश को सतर्क रहना चाहिए।

मे ने कहा कि मैनचेस्टर हमले की जांच के सिलसिले में की गई गिरफ्तारियों के मद्देनजर देश के संयुक्त आतंकवाद विश्लेषण केंद्र ने खतरे के स्तर को उच्चतम स्तर से घटाने का फैसला किया था।

अब तक जांच के दौरान 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें 11 लोग अभी भी हिरासत में हैं।

मैनचेस्टर में पिछले सोमवार को एरियाना ग्रांडे के शो के दौरान भीड़ को लक्षित कर किए गए आतंकवादी हमले में 22 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकांश बच्चे व किशोर थे, जिसके बाद खतरे का ‘नाजुक’ स्तर जारी किया गया था।

जांचकर्ताओं का मानना है कि इस आत्मघाती हमले के पीछे लीबियाई मूल के ब्रिटिश नागरिक का हाथ रहा है और वह इसके नेटवर्क को पकड़ने के प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने सोमवार शाम सीसीटीवी द्वारा ली गई सलमान आबिदी की तस्वीरें जारी की है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि ब्रिटेन में इस सप्ताहांत स्प्रिंग बैंक अवकाश के मद्देनजर सशस्त्र पुलिस मैनचेस्टर, लंदन और अन्य स्थानों पर होने वाले आयोजनों पर नजर रखे हुए हैं और लगातार गश्त कर रही है।

उन्होंने कहा कि पुलिस की मदद के लिए सड़कों पर तैतान किए गए सैनिकों को 29 मई से चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा।

ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के मुख्य कांस्टेबल इयान हॉपकिंस ने कहा कि राष्ट्रीय खतरे के स्तर को नाजुक से गंभीर कर देने से सोमवार के भयावह हमले के प्रति हमारी प्रतिक्रिया में परिवर्तन नहीं होने वाला है। उस हमले ने कई निर्दोष जिंदगियों को खत्म कर दिया।

लंदन के मेयर सादिक खान ने कहा कि सप्ताहांत में राजधानी में सुरक्षा बढ़ाने की योजना खतरे के स्तर को कम करने के बावजूद बरकरार रहेगी।