जयपुर। रिसर्जेंट राजस्थान यानी 19 नवंबर दुर्गापुरा एलीवेटेड प्रोजेक्ट की डेडलाइन है लेकिन मौके पर वर्तमान स्थिति को देख यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह काम नवंबर के अंत तक भी पूरा नहीं होगा।
रैंप बनाना, 2 स्पॉन पर सेगमेंट लांच, गैप स्लेब भरना, रिटेलिंग वॉल बनाना जैसे कई मुख्य काम बाकी है।
जेडीए अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इस 1100 मीटर लंबे एलीवेटेड रोड पर कुल 51 स्पॉन है, जिसमें से 49 स्पॉन पर सेगमेंट लांच का काम शुक्रवार को पूरा हुआ।
अभी दो स्पॉन का काम करना है, जो शनिवार या रविवार से शुरू होगा। वहीं दूसरी ओर गोपालपुरा की तरफ से जो रैंप बनना है वह भी पूरा नहीं हुआ।
रैंप को तीन भागों में बनाया जा रहा है, जिसमें से दो हिस्सों का काम पूरा हुआ है, जबकि एक हिस्से का काम शुरू ही हुआ है, जिसे पूरा करने में करीब 10 से 15 दिन से ज्यादा समय लगेगा।
दीपावली पर थम जाएगा काम- एलीवेटेड रोड काम आगामी सप्ताह में रविवार बाद लगभग थम सा जाएगा। दीपावली के त्यौहार के चलते लेबर छुट्टी पर चली जाएगी, ऐसे में संभावना है कि एक सप्ताह काम प्रभावित रहेगा।