Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
डेडलाइन के दिन भी शुरू नहीं हो पाएगा एलीवेटेड रोड पर ट्रेफिक - Sabguru News
Home Rajasthan Jaipur डेडलाइन के दिन भी शुरू नहीं हो पाएगा एलीवेटेड रोड पर ट्रेफिक

डेडलाइन के दिन भी शुरू नहीं हो पाएगा एलीवेटेड रोड पर ट्रेफिक

0
डेडलाइन के दिन भी शुरू नहीं हो पाएगा एलीवेटेड रोड पर ट्रेफिक
long pending Durgapura elevated road project still not ready
long pending Durgapura elevated road project still not ready
long pending Durgapura elevated road project still not ready

जयपुर। रिसर्जेंट राजस्थान यानी 19 नवंबर दुर्गापुरा एलीवेटेड प्रोजेक्ट की डेडलाइन है लेकिन मौके पर वर्तमान स्थिति को देख यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह काम नवंबर के अंत तक भी पूरा नहीं होगा।

रैंप बनाना, 2 स्पॉन पर सेगमेंट लांच, गैप स्लेब भरना, रिटेलिंग वॉल बनाना जैसे कई मुख्य काम बाकी है।

जेडीए अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इस 1100 मीटर लंबे एलीवेटेड रोड पर कुल 51 स्पॉन है, जिसमें से 49 स्पॉन पर सेगमेंट लांच का काम शुक्रवार को पूरा हुआ।

अभी दो स्पॉन का काम करना है, जो शनिवार या रविवार से शुरू होगा। वहीं दूसरी ओर गोपालपुरा की तरफ से जो रैंप बनना है वह भी पूरा नहीं हुआ।

रैंप को तीन भागों में बनाया जा रहा है, जिसमें से दो हिस्सों का काम पूरा हुआ है, जबकि एक हिस्से का काम शुरू ही हुआ है, जिसे पूरा करने में करीब 10 से 15 दिन से ज्यादा समय लगेगा।


दीपावली पर थम जाएगा काम- एलीवेटेड रोड काम आगामी सप्ताह में रविवार बाद लगभग थम सा जाएगा। दीपावली के त्यौहार के चलते लेबर छुट्टी पर चली जाएगी, ऐसे में संभावना है कि एक सप्ताह काम प्रभावित रहेगा।