रियलिटी टीवी शो, बिग बॉस में दिखने वाली प्रतिभागी लोपा मुद्रा ने इस बार इंडिया नाम रोशन किया है।
जी हां लोप मिस युनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2016 में सेकिंड रनरअप रही है। जिसके लिए उन्हें प्राइड आॅफ इंडिया आवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस आवॉर्ड कि खुशी लोपा ने सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों से भी शेयर कि है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्राइड आॅफ इंडिया कि ट्रॉफी संग एक पिक शेयर की है।
लोपा अब जल्द ही ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ में स्टंट करती नजर आने वाली है। खतरो के खिलाड़ी के इस सीजन के दौरान लोपा ने अपने हॉट लुक के लिए बहुत सारी सुर्खियां बटौरी है।