Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
टाइगर श्रॉफ के एक्शन हीरो हैं भगवान शिव – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood टाइगर श्रॉफ के एक्शन हीरो हैं भगवान शिव

टाइगर श्रॉफ के एक्शन हीरो हैं भगवान शिव

0
टाइगर श्रॉफ के एक्शन हीरो हैं भगवान शिव
lord shiva is the original action star says Tiger Shroff
lord shiva is the original action star says Tiger Shroff
lord shiva is the original action star says Tiger Shroff

मुंबई। जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की नजरों में भगवान शिव इस दुनिया के सबसे बड़े एक्शन हीरो हैं। उनका मानना है कि डांस और एक्शन दोनों ही कलाएं उन्हें नृत्य के भगवान शिव की तरफ उनके समर्पण से उन्हें मिली हैं।

टाइगर बताते हैं कि शिव ही इस दुनिया के विनाशक है और उन्होंने ही तांडव-कला को जन्म दिया हैं। शिव ही टाइगर को प्रेरणा देते है की वह किसी भी चीज में कोई कमी न रहने दे और किसी भी चीज को अधूरा न छोड़े और हर चीज में अपना बेस्ट दे।

यही शक्ति उन्हें मानसिक रूप से प्रेरणा देती है जब भी वह कुछ एक्शन करते है या फिर स्टेज पर परफॉर्म करते हैं।

जब शिव नाचते हैं तो वह अपने आस-पास सब कुछ जला देते है और जब टाइगर परफॉर्म करते हैं वह भी अपनी एनर्जी, जूनून और अपने फोकस से वही करने का मकसद रखते है।

शिव की यही आदत वह अपने में लाने की कोशिश करते है और इसलिए वह शिव को ही असली एक्शन हीरो मानते हैं।