मुंबई। बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर कंगना रनौत का कहना है कि उन्होंने शीर्ष पर पहुंचने के लिए 10 सालों में बहुत कुछ खोया है।
कंगना रनौत को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए 10 साल का समय हो गया है। ‘क्वीन’ , ‘तनु वेड्स मनु रिटनर्स’ जैसी फिल्मों की सफलता के बाद कंगना को बॉलीवुड की चोटी की अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है।
एक समय कंगना किसी भी तरह की फिल्म करने को तैयार थीं। लेकिन अब वे अपनी शर्तों पर फिल्में साइन कर रही हैं। कंगना ने कहा कि मैंने काफी स्ट्रगल के बाद ये मुकाम पाया है, लेकिन इसे पाने के लिए जो खोना पड़ा, उसका मलाल है।
मैंने अपनी जिंदगी में जितना भी पाया हो, उसे पाने में अपने जीवन के 10 साल तो गंवाए ही हैं। जो बातें कभी-कभी दुखी करती हैं, वह यही है कि एक कच्ची उम्र में आपको वह सब सहना पड़ा, जिसे आप बुरा ही कहेंगे।
मैंने 17 साल की उम्र से संघर्ष शुरू कर दिया था। मेरे साथ की लड़कियां पिकनिक और डेट्स पर जाती थीं और मैं अपने लाइफ स्ट्रगल में लगी हुई थी। उन दिनों में कई चीजें ऐसी हुई, जिसने मुझे स्ट्रॉन्ग बना दिया।