जो अभ्यार्थी सरकरी नौकरियों की तलाश में हैं उनके लिए खुशखबरी है। असल में देश भर में कई सरकारी विभागों में रिक्त पदों की सूची निकली हैं।
इनमे से कुछ में जहां रिक्रूटमेंट के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन मांगी हैं, तो वाहीं कुछ के लिए आवेदन पोस्ट (आॅफलाइन) से भी मांगे है। आॅफलाइन एप्लीकेशन के लिए संबंधित विभाग कि साइट पर जाकर फॉर्म को डाउनलोड किया जा सकता है।
1. ओडिशा पोस्टल सर्किल
कुल पद : 1072 पद, आॅनलइान कर सकते है आवेदन
एप्लिकेशनल की अनतिम तारिख: 26 अप्रेल
वेबसाइट: www.indiapost.gov.in, www.appost.
2. हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्किल
कुल पद : 391, आॅनलाइन कर सकते है आवेदन
एप्लिकेशन की तारिख: 2 मई
वेबसाइट: www.hppostalcircle.gov.in
3.इंडियन नेवी ने विशाखापट्टनम नेवल बेस
कुल पद : 205 पद, ऑफलाइन एप्लिकेशन मांगे गए हैं
एप्लिकेशन की लास्ट डेट: 15 मई
वेबसाइट: www.indiannavy.nic.in
पता: द फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, {फॉर स्टाफ ऑफिसर (सिविलियन रिक्रूटमेंट सेल)}, हेडक्वार्टर्स ईस्टर्न नेवल कमांड, अर्जुन ब्लॉक, नेवल बेस, विशाखापट्टनम्-530014
4. ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
कुल पद : स्पेश्लिस्ट ऑफिसर, 120 पद, ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है
वेबसाइट: www.obcindia.co.in
एप्लिकेशन की अंतिम तारिख: 26 अप्रेल
5. कोलकाता म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन
कुल पद : 100 पद, इन पदों पर ऑफलाइन अप्लाई किया जा सकता है
एप्लिकेशन की अंतिम तारिख: 17 अप्रेल
वेबसाइट: www.kmcgov.in
पता: एजुकेशन डिपार्टमेंट 1 हॉग स्ट्रीट, सेकंड फ्लोर कोलकाता 700 087
6. इंडियन फार्मासोपिया कमिशन
कुल पद : 30 पद इन पदों पर ऑफलाइन अप्लाई किया जा सकता है
एप्लिकेशन की अंतिम तारिख: 18 अप्रेल
वेबसाइट: www.ipc.gov.in
7. हाई कोर्ट ऑफ कर्नाटक
कुल पद : 34 पद, आॅनलाइन
एप्लिकेशन की अंतिम तारिख: 30 अप्रेल
वेबसाइट: www.karnatakajudiciary.kar.nic.in
8.दिल्ली यूनिवर्सिटी
कुल पद : 26 पद इन पदों पर ऑफलाइन अप्लाई किया जा सकता है
एप्लिकेशन की अंतिम तारिख: 24 अप्रेल
वेबसाइट: www.hinducollege.ac.in
पता: प्रिंसिपल, हिन्दू कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, दिल्ली 110007
यह भी पढ़ें :-