सबगुरु न्यूज़-सिरोही। सिरोही जिले की 4 नगर पालिका क्षेत्रों की अंग्रेजी और 149 देशी मदिरा समूहों की लॉटरी प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गयी। जिला कलेक्टर अभिमन्यु कुमार, एडीएम जवाहर चौधरी, सीईओ आशाराम डूडी, एसडीएम महेंद्र प्रताप की मौजूदगी में सबसे पहले माउंट आबू नगर पालिका की अंग्रेजी शराब की 5 दुकानों के लिए लॉटरी खोली गयी। देशी शराब के समूहों की लाॅटरी देर रात तक जारी थी।
सिरोही में चार नगर पालिका क्षेत्रों में अंग्रेजी शराब की 23 दुकानों के लिए लाॅटरी खुली। इसमें से 13 दुकानों का आवंटन लाॅटरी के माध्यम से महिलाओं के नाम से हुआ है। जिले में सबसे ज्यादा कमाई और बिक्री वाली इन 5 दुकानों के लिए कुल 2651 आवेदन आये।
-इनके नाम खुली अंग्रेजी शराब की दुकानें
माउंट आबू की निकाली गई है शराब की दुकानों की लॉटरी आवेदन क्रमांक 14 16 जयश्री सोनी, आवेदन क्रमांक 1606 आबिद खान, आवेदन क्रमांक 152 हालि4मा, आवेदन क्रमांक 1019 सेवकराम थडानी
तथा आवेदन क्रमांक 321 निलेश कुमार पुरविया के नाम खुली। आवेदन क्रमांक 2580 चंदन सिंह देवड़ा, 1716 रेणु भाटी, 2225 युधिष्ठर, 2497 भवानी शंकर शर्मा, 2646 विमला देवी, 1698 गुरमीत सिंह, 2191 वीरेंद्र, 2196 गोपाल सिंह जैन, 701 कैलाश कुंवर तथा आवेदन क्रमांक 2152 रामलाल सोलंकी को आरक्षित श्रेणी में रखा गया है। उक्त पांच लोगों के नहीं आने पर क्रमानुसार इन्हें प्राथमिकता दी जायेगी।
आबूरोड में आवेदन क्रमांक 1169 शिप्रा, आवेदन क्रमांक 801 ममता कंवर, आक्र 821 विक्रमसिंह, 992 सोनू, 324 किरण कंवर, 131 लालसिंह, 472 सुनिता देवी, 241 अंजुकंवर, 499 अभयसिंह के नाम अंग्रेजी शराब की दुकानें खुली हैं।
सिरोही में आवेदन क्रमांक 344 मीना मेवाडा, 129 अर्जुनराम, 360 महेन्द्र मेवाडा, 929 शोभा मेवाडा, 308 कुलदीपसिंह, तथा आवेदन क्रमांक 10 के आवेदक मंगलसिंह के नाम से खुली है।
शिवगंज में आवेदन क्रमांक 197 लीलादेवी, आवेदन क्रमांक 216 विमला देवी, आवेदन क्रमांक 40सायर कंवर के नाम से यहां की आईएमएफएल की दुकान खुली है।
-चाक चौबंद पुलिस व्यवस्था
लॉटरी प्रक्रिया को लेकर पुलिस लाइन और इसके आसपास पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है। लॉटरी स्थल पुलिस लाइन की और जाने वाले मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। आवेदकों के अलावा इस बार किसी को भी पुलिस लाइन सामुदायिक भवन परिसर में जाने नहीं दिया जा रहा है। एहतियात के तौर पर सिर्फ आवेदकों को ही उनकी पर्चियां देखकर परिसर में जाने दिया जा रहै है।
-भवन के बाहर led डिस्प्ले
लॉटरी प्रक्रिया पुलिस लाइन के सामुदायिक भवन में की जा रही है। अंदर आवेदकों के बिथने की व्यवस्था है। बाह्वां के मुख्य द्वार पर बहार एलईडी स्क्रीन लगायी गयी है। पारदर्शिता के लिहाज से इसमें भवन के अंदर चल रही लॉटरी प्रक्रिया का लाइव टेलीकास्टिंग की जा रही है। जिन जिन लोगों के आवेदन आये हैं उनकी लॉटरी की पर्चियों का नाम माइक से बोला जा रहा है। इसे आवेदक परिसर के बाहर भी सुन सकता है।