Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कानपुर में प्रेम विवाह करने वाले दंपती ने फांसी लगाई – Sabguru News
Home India City News कानपुर में प्रेम विवाह करने वाले दंपती ने फांसी लगाई

कानपुर में प्रेम विवाह करने वाले दंपती ने फांसी लगाई

0
कानपुर में प्रेम विवाह करने वाले दंपती ने फांसी लगाई
Love couple commits suicide by hanging in Kanpur
Love couple commits suicide by hanging in Kanpur
Love couple commits suicide by hanging in Kanpur

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के बिधनू थाना क्षेत्र में सात माह पहले प्रेम विवाह करने वाले नवदंपती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों का शव मंगलवार को कमरे में लटका मिला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक बिधनू थाने के कुंज बिहार निवासी प्रशांत मिश्रा एक निजी कारखाने में काम करता है। सात माह पहले उसने कीर्ति तिवारी नामक युवती से प्रेम विवाह किया था। पहले दोनों के परिवार वाले इस विवाह से नाराज थे, लेकिन बाद में दोनों परिवारों ने उनके रिश्ते को स्वीकार कर लिया था।

बताते हैं कि सोमवार को भी दोनों साथ दिखे थे और सब कुछ सामान्य था। लेकिन मंगलवार सुबह कीर्ति का शव कमरे में फांसी पर लटका मिला तो परिजनों ने प्रशांत के कमरे में दस्तक दी, लेकिन कमरा बंद था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रशांत के कमरे का दरवाजा तोड़ा, जहां उसका भी शव फांसी पर लटका मिला।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इसे खुदकुशी मान रही है। पुलिस को शक है कि दंपती का रात में झगड़ा हुआ हो, जिसमें पहले प्रशांत ने फांसी लगा ली। उसका शव देखकर आहत पत्नी ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।