एटा। उत्तर प्रदेश में एटा के जलेसर क्षेत्र में अपहरण का झूठा नाटक रचाने वाले प्रेमी को पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया।
पुलिस के अनुसार जलेसर इलाके निवासी देवेन्द्र अपने भाई की साली से प्रेम करने लगा था। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन उनके परिजनो को यहा रिश्ता मंजूर नहीं था।
युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और कर दी थी। शादी के बाद भी दोनों की बातचीत टेलीफोन से होती रहती थी। इस बीच वह साली के ससुराल फीरोजाबाद जिले के नारखी में पहुंच गया।
युवती ने देवेन्द्र को एक सिम दिया और उसे लेकर वह चला आया। देवेन्द्र लगातार युवती के संपर्क में बना रहा। इस बीच देवेन्द्र ने अपने एक दोस्त दुर्गेश मिलकर अपने अपहरण का झूठा नाटक रचा।
वह पिछले आठ जुलाई को स्कूल से लौटते समय लापता हो गया। इसके बाद देवेन्द्र के भाई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट जलेसर थाने में अज्ञात लोगो के खिलाफ दर्ज कराई।
इसी बीच देवेन्द्र ने जबलपुर पहुंचकर अपने दोस्त से युवती द्वारा दिए गए सिम कार्ड से अपने भाई शिवचरन से कराई और 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की।
पुलिस ने सर्विलांस के जरिये रिकॉर्डिंग शुरू की और देवेन्द्र को अपने अपहरण की झूठा नाटक करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। देवेन्द्र ने पुलिस को बताया कि अपनी प्रेमिका को पाने के लिए उसने यह नाटक रचा था।