Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जालौर के पलादर गांव में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या - Sabguru News
Home India City News जालौर के पलादर गांव में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

जालौर के पलादर गांव में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

0
जालौर के पलादर गांव में  प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

suicid
जालौर. सांचौर थाने के पलादर गांव में बुधवार की मध्यरात्रि को प्रेमी युगल ने पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की गंभीरता समझते हुए पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पेड़ पर से दोनों के शव उतरवाए और सांचौर राजकीय चिकित्सालय में लाकर मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। शव परिजनों को सौंप दिया है।
सांचौर पुलिस उप अधीक्षक सुनील के पंवार ने बताया कि पुलिस को गरुवार सवेरे पलादर गांव के एक खेत में नीम के पेड़ पर एक युवक-युवती का शव रस्सी के फंदे से लटके हुए मिलने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को युवक-युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने इनकी पहचाना भीनमाल तहसील के फागुतरा निवासी सुरेश (19) पुत्र जामताराम देवासी तथा पलादर निवासी गीता (19) पत्नी गोवाराम देवासी के रूप में बताई। शव को ग्रामीणों की मदद से पेड़ से उतारकर सांचौर चिकित्सालय भेजा जहां पर इनका मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। उन्होंने बताया कि सवेरे शौच निवृत्ति के लिये गए एक ग्रामीण ने सबसे पहले इन दोनों का शव पेड़ से लटका देखा। पास आकर इनकी पहचान की और इसके परिजनों को बताया। पंवार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है और गीता के पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर लिया है।
मौसी के यहां रहता था सुरेश
पलादर गांव में सुरेश की मौसी रहती हैं। वह यहीं पर रहकर सांचौर की एक एग्रीकल्चर सामान की एजेंंसी में काम करता था। गीता का घर भी उसके पास में ही था। ऐसे में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी दोनों में प्रेम हो गया। इस बीच एक साल पहले गीता की शादी किसी दूसरी जगह हो गई। इससे दोनों व्यथित थे। गीता एक दिन पहले ही अपने पीहर पलादर आई थी।
दो बजे तक सब ठीकठाक
पलादर में बुधवार रात करीब दो बजे तक सबकुछ ठीकठाक था। इनके परिजन रात दो बजे कुएं पर सोए थे। गीता के पिता सरदाराम रात दो बजे तक खेत में पानी पिला रहे थे। तब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ था। सवेरे वह उठे तो उनकी बेटी की मौत होने की सूचना उन्हें मिली। जानकारी मिलने पर एसडीएम रामदेव मेहरा, डीएसपी सुनिल के. पंवार, उप निरीक्षक राणाराम अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
एक ही रस्सी से लटके
गीता और सुरेश का शव जिस नीम के पेड़ पर लटका हुआ मिला वह पेड़ उनके रहवास से करीब आधा किलोमीटर दूरी पर ही होगा। दोनों ने एक ही रस्सी के दोनों सिरों से लटक कर अपना जीवन समाप्त कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here