Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
छिंदवाड़ा में प्रेमी युगल ने कुएं में कूदकर जान दी - Sabguru News
Home India City News छिंदवाड़ा में प्रेमी युगल ने कुएं में कूदकर जान दी

छिंदवाड़ा में प्रेमी युगल ने कुएं में कूदकर जान दी

0
छिंदवाड़ा में प्रेमी युगल ने कुएं में कूदकर जान दी
Lovers couple committed suicide by jump into well in Chhindwara
Lovers couple committed suicide by jump into well in Chhindwara
Lovers couple committed suicide by jump into well in Chhindwara

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक युवती ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली और उसके बाद उसके प्रेमी ने भी उसी कुएं में कूदकर जान दे दी।

अमरवाड़ा थाने के प्रभारी अनिल सिंघई ने शुक्रवार को बताया कि पिपरिया राजगुरु गांव में रहने वाली शिवानी वर्मा (18) का गांव के ही मनोज लोधी (20) से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

गुरुवार शाम शिवानी फोन पर मनोज से बात कर रही थी, तभी छोटे भाई ने शिवानी से फोन छीन लिया।

बीबी थी किसी ओर से साथ हमबिस्तर, तभी आ गया पति
नाजायज संबंध और अपराध संबंधी न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
न्यू मोबाइल संबंधी न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
बिजनस संबंधी खबरों के लिए यहां क्लीक करें

सिंघई के अनुसार भाई के फोन छीनने से शिवानी को लगा कि उसकी प्रेम कहानी का मां को पता चल जाएगा, इससे डर कर वह घर से भाग गई और देर रात तक उसका कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह खेत में स्थित कुएं में शिवानी का शव मिला।

शिवानी का कुएं में शव देखते ही मनोज भी कुएं में कूद गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई। दोनों के शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।