अम्बाला। बासमती धान की कम कीमतों ने जहां किसानों की कमर तोड़ कर रख दी वहीं कई किसानों ने बाद में अच्छे दाम मिलने की आशा में बढिया बासमती का स्टाक कर लिया है। हालांकि कम बरसात के बावजूद जिले की मंडियां धान की आवक से गुलजार रही लेकिन बासमती ने धरतीपुत्रों को रुलाने का काम किया।
धान का सीजन करीब-करीब समाप्त हो चुका है। अंबाला शहर जैसी बड़ी मंडी में नाममात्र का धान ही पहुंच पा रहा है। पिछले सीजन में बासमती के जो दाम 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचे थे वही दाम इस बार 3100 रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा नहीं पहुंच पाए। मंडियों में बासमती किस्म 2831 से 3131 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है जबकि सरबती का भाव 1600 रुपये प्रति क्विंटल है। मुच्छल किस्म की बासमती के भावों को काफी उतार चढ़ाव दर्ज किया जार रहा है और यह न्यूनतम 2300 रुपये और अधिकतम 2900 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक रही है।
गत सीजन में मिले भावों को देखते हुए किसानों ने इस सीजन में बड़े रकबे में बासमती रोपी लेकिन उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया। बासमती के प्रति किसानों के प्रेम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले वर्ष जहां जिला की मंडियों में बासमती 177333 क्विंटल आई थी वहीं इस बाद दोगुनी अर्थात 346747 क्विंटल आमद हो चुकी है। डुप्लीकेट बासमती और सरबती व 1121 किस्म इससे अलग है। आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान दूनी चंद दानीपुर किसानों को मिले कम दामों के लिए सरकार की नीतियों को जिम्मेवार मानते हैं।
वह कहते हैं कि हर बार की तरह इस बार भी सीजन समाप्त होने के बाद बासमती के दामों में भारी उछाल आने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। सरकार सीजन की समाप्ति पर ही जागती है। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण अग्रवाल कहते हैं कि मंडियों में बासमती की बढिया किस्म नहीं आई, कुछ किसानों ने बढिया दाम मिलने की आशा में उसे स्टाक कर लिया है।
जिला की सभी 14 मंडियों व खरीद केंद्रों पर चालू सीजन में धान की आवक का नया रिकार्ड बना। अंबाला शहर की मंडी में सर्वाधिक 287358 क्विंटल धान अधिक आया। पिछले सीजन में जहां जिले में 5276434 क्विंटल धान पूरे सीजन में आया था वहीं इस बार 30 नवंबर तक इसकी आवक 5473565 क्विंटल तक पहुंच चुकी है।
सीजन के दौरान बासमती की आवक भी करीब डेढ़ लाख क्विंटल अधिक हो चुकी है। विभिन्न मंडियों में बासमती की आवक के आंकड़े इस प्रकार से रहेरू-
मंडी का नाम………….2014………..2013
अंबाला शहर………322910……….175268
अंबाला छावनी…….000000……….000000
बराड़ा……………….19008……………296
मुलाना…………………4829………….1769
(आवक के आंकड़े क्विंटलों में है)
गत सीजन में मंडियों में कुल आवक की स्थित
अंबाला शहर……………2156699 क्विंटल
अंबाला छावनी…………….69283 क्विंटल
बराड़ा…………………….668481 क्विंटल
मुलाना…………………..1123628 क्विंटल
नन्यौला……………………270406 क्विंटल
नारायणगढ़……………….617450 क्विंटल
शहजादपुर……………….370487 क्विंटल