लंदन। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज माल लोये ने आतंकवाद के डर से बांग्लादेश के कोच का पद छोड़ दिया था।
लोये को मई 2015 में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने देश का हाई परफार्मेंस मुख्य कोच बनाया लेकिन आस्ट्रेलियाई टीम पर आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर उन्होंने पद छोड़ दिया था। पिछले महीने ढाका में एक कैफे में हमले में 20 बंधक और दो पुलिस अधिकारी मारे गए थे।
लोये ने कहा कि मेरे लिए इतना काफी था। मुझे पता था कि उस हमले के बाद पश्चिम का होने के कारण मेरी आजादी छिन जाएगी इसलिए मैने रवाना होने का फैसला किया।