Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
LPG cheaper by Rs 11, jet fuel prices increased
Home Business बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर ह़ुआ 11 रुपए सस्ता, जेट ईंधन के दाम बढ़े

बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर ह़ुआ 11 रुपए सस्ता, जेट ईंधन के दाम बढ़े

0
बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर ह़ुआ 11 रुपए सस्ता, जेट ईंधन के दाम बढ़े
Non-subsidized LPG cheaper by Rs 11
Non-subsidized LPG cheaper by Rs 11
Non-subsidized LPG cheaper by Rs 11

मुंबई। हवाई जेट ईंधन (एटीएफ) के दाम में 5.5 प्रतिशत की वद्धि हुई है। यह लगातार पांचवां महीना है, जब इसके दाम बढ़े हैं। हालांकि बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में 11 रुपए प्रति सिलेंडर की कमी की गयी है।

तेल कंपनियों ने शुक्रवार को घोषणा की कि दिल्ली में जेट ईंधन की कीमत 2,557.7 रुपये प्रति किलोलीटर या 5.47 प्रतिशत बढक़र 49,287.18 रुपये हो गई। जेट ईंधन की कीमत में पिछले महीने जून में इसके दाम 9.2 प्रतिशत या 3,945.47 प्रतिशत बढ़ाकर 3,945.47 रुपए किए गए थे।

मार्च से पिछले लगातार पांच महीनों में जेट ईंधन की कीमत में 25 प्रतिशत या 9,985 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन जेट ईंधन अभी भी पेट्रोल और डीजल से सस्ता है।

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 64.76 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 54.70 रुपए प्रति लीटर और जेट ईंधन की कीमत 49.28 रुपए प्रति लीटर है। इसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के मूल्य में कमी होने पर सरकार द्वारा घरेलू बाजार में सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क में वृद्धि करना रहा है।

जेट ईंधन की कीमत स्थानीय बिक्री कर या वैट के कारण विभिन्न हवाईअड्डों पर अलग-अलग होगी। विमानन कंपनियों की परिचालन लागत में 40 प्रतिशत योगदान जेट ईंधन का होता है और ताजा बढ़ोतरी से नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनियों का वित्तीय बोझ बढ़ेगा।

इधर तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में कटौती की है, जिससे उपभोक्ताओं को 12 सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद लेना पड़ता है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की लागत अब दिल्ली में 537.50 रुपए होगी जो पहले 548.50 रुपए थी। सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 421.16 रुपए प्रति सिलेंडर है।