उदयपुर/भीलवाडा। भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ कस्बे में अवैध रूप से गैस रिफलिंग करने के दौरान कार में लगा सिलेंडर फटने से गंभीर रूप से झुलसे बच्चे ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद दुकानदार फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रमजान मोहम्मद पुत्र शफी मोहम्मद की मंगरोप रोड पर नई आबादी में पंक्चर की दुकान है। रविवार सुबह हमीरगढ़ निवासी संजय (40) पुत्र शंकरलाल मालिवाल अपनी अल्टो कार में गैस भरवाने रमजान की दुकान पर गया।
मालिवाल के साथ उनका बेटा कुणाल (14) और भानजा चित्तौडगढ़़ निवासी बाबू उर्फ हर्ष उर्फ चेतन (8) पुत्र राजकुमार भी था। रमजान अपनी दुकान के पीछे ही तालाब की ओर बाड़े में अवैध रूप से वाहनों में गैस रिफिलिंग का कार्य करता था।
वहां मालिवाल की कार में लगे सिलेंडर में गैस भरी जा रही थी, तभी अचानक धमाके साथ सिलेंडर फटा और कार में आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि उसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई दी। इस हादसे में कुणाल बुरी तरह जल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं बाबू, संजय और दुकानदार रमजान का भतीजा आशिफ पुत्र हफीज मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इनकी गंभीर हालत को देखते हुए उदयपुर रैफर कर दिया गया। उदयपुर में भर्ती बाबू उर्फ हर्ष उर्फ चेतन ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।