नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद व पंजाबी गायक भगवंत सिंह मान को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने समन किया है। इससे पहले सुमित्रा महाजन ने मान के साथ एक बैठक भी की।
शुक्रवार को इस मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ जिस पर लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक और राज्यसभा की कार्यवाही 2.30 तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
भगवंत मान ने गुरुवार को कई सुरक्षा परतों को पारकर संसद में प्रवेश का एक वीडियो फिल्माया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसको लेकर विभिन्न दलों के सांसदों ने उनकी आलोचना करते हुए उनके कृत्य को सुरक्षा का उल्लंघन बताया।
भगवंत मान द्वारा वीडियो जारी करने के बाद उन पर संसद की सुरक्षा को जोखिम में डालने के आरोप लग रहे हैं। लोकसभा में भगवंत मान के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस दिया गया है।
इस मामले को लेकर सुरक्षा विभाग से भी इस पर रिपोर्ट मांगी जा सकती है। हालांकि भगवंत मान का कहना है कि उन्होंने उन लाखों लोगों को ये बताने की कोशिश की है कि संसद में काम कैसे होता है।
इस मसले पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट किया है कि भगवंत मान के वीडियो पर हल्ला मचाने वालों, वीडियो का मक़सद साफ़ है कि 140 सांसद अपने क्षेत्र और देश की जनता की समस्या चाहकर भी नहीं उठा सके।