प्राग। इस वर्ष फ्रेंच ओपन का महिला युगल खिताब जीतने वाली विश्व की नंबर पांच टेनिस खिलाड़ी चेक गणराज्य की लुसी सफारोवा किसी अज्ञात संक्रामक बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं।
सफारोवा ने सोशल मीडिया फेसबुक पर आराम करती हुई अपनी तस्वीर डालते हुए लिखा कि यह महीना मेरे लिए बहुत कठिन रहा। पहले चोट और फिर बैक्टीरिया के संक्रमण की वजह से अस्पताल में जूझना बहुत चुनौतीपूर्ण लग रहा है।
उन्होंने अमरीका की बेथानी माटेक सेंड्स के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन महिला युगल खिताब जीता था। सफारोवा पहले ही भसगापुर में होने वाले डब्ल्यूटीए फाइनल्स के लिए युगल में क्वालिफाई कर चुकी हैं।
उन्होंने अपनी जोड़ीदार के साथ ऑस्ट्रेलियन और फ्रेंच ओपन खिताब भी जीता था। उनके एकल में भी क्वालिफाई करने के अच्छे अवसर हैं क्योंकि अभी उनकी विश्व रैंकिंग पांच चल रही है। उनके नवंबर में फेड कप फाइनल में रूस के खिलाफ चेक गणराज्य का नेतृत्व करने की भी संभावना है।