चेन्नई। ऑस्कर पुरस्कार विजेता और बुधवार को 49 साल के हो रहे संगीतकार ए आर रहमान ने अपने प्रशंसकों का इस बात के लिए शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने उन्हें हर साल ‘खूबसूरत संगीत’ देने के लिए प्रेरित किया।
रहमान ने अपने जन्मदिन पर संकल्प लिया कि वह दुनिया को एक खूबसूरत जगह बनाएंगे। रहमान ने फेसबुक पेज पर लिाख है, ‘मेरे प्यारे दोस्तों, प्रशंसकों, परिवार के सदस्यों और शुभेच्छुओं… जन्मदिन की शुभकामनाओं, प्रार्थनाओं और स्नेह के लिए आपको धन्यवाद।
आप मुझे कड़ी मेहनत और ‘खूबसूरत संगीत’ देने के लिए प्रेरित करते हैं। सौभाग्यवश, मैं 50 साल का नहीं हुआ हूं।’
उन्होंने लिखा है कि ईश्वर हम सभी लोगों को एकजुट रखे, हमारा मन साफ हो और अपनी अनुकंपा बनाए रखें। ज्ञान, प्यार और देखभाल से जुड़ कर हमें विश्व को एक खूबसूरत देश बनाना है।
रहमान का छह जनवरी 1966 में एस दिलीप कुमार के रूप में चेन्नई में जन्म हुआ था। जब वह केवल नौ वर्ष के थे तभी उनके पिता संगीतकार आर के शेखर का निधन हो गया था।