Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फास्ट ट्रैक स्मार्ट सिटी के नामों का ऐलान, सबसे टॉप पर लखनऊ - Sabguru News
Home Breaking फास्ट ट्रैक स्मार्ट सिटी के नामों का ऐलान, सबसे टॉप पर लखनऊ

फास्ट ट्रैक स्मार्ट सिटी के नामों का ऐलान, सबसे टॉप पर लखनऊ

0
फास्ट ट्रैक स्मार्ट सिटी के नामों का ऐलान, सबसे टॉप पर लखनऊ
lucknow, chandigarh, agartala among 13 new smart cities picked by modi govt
lucknow, chandigarh, agartala among 13 new smart cities picked by modi govt
lucknow, chandigarh, agartala among 13 new smart cities picked by modi govt

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने देश के नए 13 फास्ट ट्रैक स्मार्ट सिटी के नामों की घोषणा कर दी है। इसमें बिहार, यूपी और झारखंड के एक-एक शहर को शामिल किया गया है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने फास्ट ट्रैक स्मार्ट सिटी के लिए चुने जाने वालों शहरों की घोषणा की। लिस्ट में लखनऊ सबसे टॉप पर है।

23 शहरों ने फास्ट ट्रैक स्मार्ट सिटी की दावेदारी पेश की थी जिसमें अभी 13 शहर ही क्वालिफाई कर पाए। ये शहर है- लखनऊ, वारंगल, चंडीगढ़ रायपुर, भागलपुर, इंफाल, पोर्ट ब्लेयर, पणजी, रांची, अगरतला, धर्मशाला, न्यू टाउन कोलकाता और फरीदाबाद।

उच्च रैंकिंग वाले 23 राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 23 शहरों ने ‘फास्ट ट्रैक कम्प्टीशन’ में हिस्सा लिया जिन्हें गत जनवरी में पहले दौर की प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया था। 28 जनवरी को घोषित ‘स्मार्ट सिटी चैलेंज कम्प्टीशन’ में 20 स्मार्ट सिटी मिशन शहरों की सूची में मात्र 12 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों को प्रतिनिधित्व मिल पाया था।

केंद्र सरकार ने देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत दूसरे चरण में 23 शहरों की दावेदारी में से 13 के नामों का ऐलान कर दिया गया। अगले दो सालों में इस योजना के तहत 40-40 शहरों का चयन रैंकिंग के आधार पर होगा। फास्ट ट्रैक कंपटीशन के जरिए सभी शहरों को अपनी रैकिंग सुधारने का मौका दिया जा रहा है।

स्मार्ट सिटी के लिए चुने गए हर शहर को पहले साल 200 और उसके बाद चार साल के लिए हर साल 100 करोड़ रुपये मिलेंगे। केंद्र सरकार इस प्रोजेक्ट पर अगले पांच साल में 48 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी और इतनी ही रकम राज्य मिलकर खर्च करेंगे।