Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
लखनऊ : नशे में दरोगा राहुल पांडेय ने गोली मारकर की खुदकुशी - Sabguru News
Home Breaking लखनऊ : नशे में दरोगा राहुल पांडेय ने गोली मारकर की खुदकुशी

लखनऊ : नशे में दरोगा राहुल पांडेय ने गोली मारकर की खुदकुशी

0
लखनऊ : नशे में दरोगा राहुल पांडेय ने गोली मारकर की खुदकुशी
drunk sub inspector shoots himself after clash with wife in lucknow
drunk sub inspector shoots himself after clash with wife in lucknow
drunk sub inspector shoots himself after clash with wife in lucknow

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर इलाके में नशे की हालत में दरोगा राहुल पांडेय ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। दरोगा की पत्नी (महिला कांस्टेबल) की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पांडेय को अपने पिता की जगह नौकरी मिली थी।

गाजीपुर के थाना प्रभारी गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि फैजाबाद के कैंट कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर राहुल पांडेय (28) अपनी पत्नी महिला कांस्टेबल प्रतिभा पांडेय के साथ रहते थे। प्रतिभा गाजीपुर थाने में तैनात हैं।

प्रतिभा के मुताबिक राहुल रविवार देर रात नशे की हालत में आए थे। किसी बात को लेकर राहुल और प्रतिभा में विवाद हो गया। इसके बाद राहुल ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकालकर फर्श पर दो राउंड गोलियां चलाई थीं।

क्राइम न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
गौतमबुद्ध नगर : गैंगरेप का प्रयास करने वाले मौसेरे भाई अरेस्ट
कुशीनगर : गुत्थी सुलझी, पिता निकला किशोरी का हत्यारा

उन्होंने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि हवा में दो गोलियां चलाने के बाद राहुल ने अचानक अपने पेट में गोली मार ली। गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर फर्श पर गिर पड़े। इसके बाद प्रतिभा ने पुलिस को सूचना दी।

गाजीपुर पुलिस का कहना है कि राहुल ने आत्महत्या की है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि राहुल नशे की हालात में थे। उन्होंने खुद को गोली मार ली। गोली पेट में लगी है, जो पीठ के रस्ते बाहर निकल गई। मुलायम नगर निवासी राहुल के पिता डिप्टी एसपी थे। राहुल को उनके पिता राममोहन पांडेय के स्थान पर मृतक के आश्रित के तौर पर नौकरी मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज, जांच शुरू कर दी है।