लखनऊ। राजधानी के चैक इलाके में बेकाबू सफारी ने कई लोगों को रौंद दिया, जिससे घायल हुए एक युवक की मौत हो गई।
सफारी सवार रईसजादे को लोगों ने पकड़ने का प्रयास किया, जिस पर उसने उन पर कई राउण्ड फायरिंग की। लोगों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ठाकुरगंज के हुसैनबाड़ी जा रहे सफारी सवार शहंशाह नाम के युवक ने नशे की हालत में कई लोगों को रौंद दिया। ये हादसा खुनखुनजी रोड पर मंगलवार देर रात करीब दो बजे हुआ। सर्राफ की दुकान पर काम करने वाला 28 वर्षीय रामजी त्रिवेदी भी उसकी तेज रफ्तार सफारी की चपेट में आने से घायल हो गया, जिसकी मौत हो गई।
कई लोगों को टक्कर मारने के बाद सफारी सड़क किनारे लगी लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्तियों की कई दुकानों पर चढ़ गई, जिससे दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। लोगों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, जिस पर उसने उन पर कई राउण्ड फायरिंग की। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़ा। उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने उसे आकर गिरफ्तार कर लिया।
चैक और आसपास के लोगों ने हादसे के बाद प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। हालात तनावपूर्ण हैं, जिसके कारण वहां पर पुलिस तैनात की गई है।