नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को उन पर और उनके भाई पर झूठे और निराधार आरोप लगाने पर नोटिस भेजा है।
साथ ही बस्सी ने इस बारे में सबूत भी सामने रखे हैं। इससे पहले दिल्ली सरकार ने अपने निगरानी विभाग को भीमसेन बस्सी के खिलाफ गलत तरीके से फ्लैट खरीदने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कोर्ट जाने का आदेश दिया था।
सरकार ने बस्सी के खिलाफ रोहिणी के सेक्टर 13 में लक्की होम को-ऑपरेटिव सोसायटी में गलत तरीके से फ्लैट खरीदने और अवैध निर्माण का आरोप लगाया था। साथ ही कोऑपरेटिव सोसाइटी के रजिस्ट्रार को दिल्ली सरकार ने आदेश दिया था कि फ्लैट में हुआ अवैध निर्माण तोड़ा जाए।
दरअसल बीएस बस्सी पर आरोप लगाया जा रहा है कि साल 1990 में उन्होंने दिल्ली के रोहिणी में लकी होम्स अपार्टमेंट में एक फ्लैट खरीदा जबकि वह नियमों के अनुसार एक कॉपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में फ्लैट खरीदने के लिए योग्य उम्मीदवार नहीं थे, क्योंकि जिस समय उन्होंने यह फ्लैट लिया उस समय उनके पास एक संपत्ति दिल्ली में थी।
फिलहाल इस फ्लैट में बस्सी के भाई रह रहे हैं। हालांकि कुछ दिन पहले पुलिस कमिश्नर बस्सी ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है।