नई दिल्ली। दिल्ली में नए साल के जश्न के दौरान एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लुधियाना के एक बाउंसर की दिल्ली के एक बार में बीयर की बोतल लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
पुलिस को दो तरह की जानकारी मिली है। एक, किन्हीं लोगों से झगड़े के कारण उस बाउंसर को चोट लगी, वहीं उसके दोस्तों का कहना है कि उसने खुद ही अपने को बीयर की बोतल दे मारी थी।
घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब होने की वजह से पुलिस के लिए मामले की गुत्थी सुलझाना काफी कठिन हो रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक का नाम दीपक टंडन था और वह लुधियाना का रहने वाला था।
वह अपने दोस्तों के साथ 31 दिसम्बर की सुबह नया साल मनाने दिल्ली आया था। वह कनॉट प्लेस, पालिका बाजार वगैरह घूमने के बाद हौजखास स्थित एल्फ कैफे एंड बार में रात की पार्टी एंज्वाय कर रहा था।
वहां मौजूद लोगों का कहमा है कि पार्टी में दीपक और उसके दोस्तों का किसी से झगड़ा हुआ था जिसमें दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि दीपक के दोस्तों का कहना है कि खुद दीपक ने अपने आप को बीयर की बोतल से जख्मी किया था।
वहीं दीपक के परिजनों को उसके दोस्तों की बातों पर यकीन नहीं हो रहा है। वे चाहते हैं कि सच जो भी है, वह सामने आए। घरवालों का कहना है कि घायल होने के बाद दीपक ठीक था और खुद चलकर बार से बाहर आया।
बाहर बार के बाउंसर्स से उसकी बहस होती रही, वह भी पुलिस की मौजूदगी में। घायल दीपक टंडन ने खुद ही पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी थी। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।