चंडीगढ़। भारतीय कब्रिस्तान में आतंकवादियों को अब जगह नहीं मिलेगी। जामा मस्जिद के इमाम ने एक फतवा जारी किया है। जिसमें देश के सभी मस्जिदों को कहा गया है कि वह आतंकवादियों का कब्रिस्तान में दफनाने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराए।
यही नहीं मौलाना ने केन्द्र सरकार से अपील किया है कि वह पाकिस्तान से सभी प्रकार की बातचीत बंद कर दे। यह फतवा शुक्रवार कोे पंजाब के लुधियाना में जामा मस्जिद के इमाम मौलाना उमर इलियासी व पंजाब के शाही इमाम मौलाना हबीब ने संयुक्त प्रेसवार्ता में जारी किया।
दोनों इमामों ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश द्वारा आतंकवाद के खिलाफ उठाया गया कदम एक दम सही है। आतंकवादियों के खिलाफ देश को हमेशा ऐसे ही कदम उठाते रहने चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश का 25 करोड़ मुस्लिम समाज पूरी तरह से सरकार के साथ खड़ा है। किसी भी परिस्थिति में मुस्लिम समाज पाकिस्तान को जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का कदम एक दम उचित है, अब हम अपने देश की जमीन पर आतंकवादियों को दफन नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि देश के सभी मस्जिदों को एक फतवा जारी किया जाएगा, जिसमें उनको कहा जाएगा कि वह अपने यहां के कब्रिस्तान में आतंकवादियों को दफन होने के लिए जमीन न दें।